10 ग्राम पंचायतों ने परिसंपत्तियों का ब्योरा किया अपलोड

हरदोई : मनरेगा में रोजगार सृजन के साथ ही विकास एवं निर्माण कार्यों से सृजित परिसंपत्तियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:39 PM (IST)
10 ग्राम पंचायतों ने परिसंपत्तियों का ब्योरा किया अपलोड
10 ग्राम पंचायतों ने परिसंपत्तियों का ब्योरा किया अपलोड

हरदोई : मनरेगा में रोजगार सृजन के साथ ही विकास एवं निर्माण कार्यों से सृजित परिसंपत्तियों की जियो टै¨गग में जिले की 10 ग्राम पंचायतों ने शत-प्रतिशत अपलो¨डग करा ली है। अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक सीडीओ आनंद कुमार ने बताया कि सभी बीडीओ से कहा गया है कि तेजी लाएं और सभी परिसंपत्तियों की जियो टै¨गग करा ली जाए।

मनरेगा में सृजित परिसंपत्तियों को वेबसाइट पर दी गई व्यवस्था के तहत जियो टैग किया जाना है। जिससे कोई भी व्यक्ति संबंधित ग्राम पंचायत की परिसंपत्तियों की जानकारी अक्षांश एवं देशांतर के साथ जानकारी हासिल कर सकें।

टाप टेन में शामिल ग्राम पंचायत : जियो टै¨गग में विकास खंड सुरसा की पहुंतेरा में 591 एवं हरदोई देहात में 301, भरावन की कौड़िया में 501, टोडरपुर की सिमरावा में 458, पिहानी की कुंवरपुर बघेला में 419, हरियावां की अहमदी में 372, बावन की सकरा में 340, भरखनी की मुंडेर में 291, बिलग्राम की म्योरा में 288 एवं कोथावां की शाहपुर में 286 परिसंपत्तियों की शत-प्रतिशत जियो टै¨गग का कार्य पूरा हो गया है।

chat bot
आपका साथी