सऊदी अरब में मृत बहादुरगढ़ के युवक का शव गांव पहुंचा, शोक

बहादुरगढ़ कस्बा निवासी एक युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध हालत में 10 दिन पहले मौत हो गई थी। मृतक का शव उसके ही कमरे में पड़ा मिला था। दस दिन बाद मंगलवार सुबह युवक का शव गांव स्थित घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। जबकि गांव में मातम पसर गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया।ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 06:03 PM (IST)
सऊदी अरब में मृत बहादुरगढ़ के युवक का शव गांव पहुंचा, शोक
सऊदी अरब में मृत बहादुरगढ़ के युवक का शव गांव पहुंचा, शोक

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर : बहादुरगढ़ कस्बा निवासी एक युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध हालत में 10 दिन पहले मौत हो गई थी। मृतक का शव उसके ही कमरे में पड़ा मिला था। दस दिन बाद मंगलवार सुबह युवक का शव गांव स्थित घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। जबकि गांव में मातम पसर गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

कस्बा निवासी अनीस अली का 20 वर्षीय पुत्र अनस पिछले काफी समय से सऊदी में नौकरी करता था। समय-समय पर वह घर भी आता था। अनस का फरवरी में निकाह होना था। दस दिन पूर्व अनस नौकरी पर नहीं पहुंचा तो उसके साथी उसको बुलाने कमरे पर जा पहुंचे। वहां उन्हें अनस कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला। मामले की जानकारी आस पास के लोगों को दी और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने अनस को मृत घोषित कर दिया। इसके संबंध में मृतक के साथियों ने मृतक के परिजन को सूचना दी। सूचना पर परिजन सऊदी पहुंचे और संबंधित कार्यवाही के बाद अनस का शव मंगलवार सुबह घर लेकर पहुंचे। अनस का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि अनस का फरवरी में निकाह होना था। इसी को लेकर घर में तैयारी चल रही थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि दूल्हा बनने से पहले अनस की मौत हो जाएगी। मंगलवार दोपहर अनस का गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

chat bot
आपका साथी