हापुड़ में पति की दरिंदगी, शादी के कुछ दिन बाद पत्नी से कहा मेरे फुफेरे भाई से संबंध बनाओ

पीड़ित महिला के मुताबिक निकाह करने के कुछ दिन बाद ही उसका पति उस पर अपने फुफेरे भाई से अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 10:57 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 10:57 AM (IST)
हापुड़ में पति की दरिंदगी, शादी के कुछ दिन बाद पत्नी से कहा मेरे फुफेरे भाई से संबंध बनाओ
हापुड़ में पति की दरिंदगी, शादी के कुछ दिन बाद पत्नी से कहा मेरे फुफेरे भाई से संबंध बनाओ

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर, जेएनएन। तीन तलाक के खिलाफ कानून बन जाने के बावजूद मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार नहीं रुक पा रहा है। एक विवाहिता को उसके पति ने अपने फुफेरे भाई से अवैध संबंध बनाने से इनकार करने के कारण घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि उसका निकाह सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक से हुआ था। निकाह के बाद उसे गांव निवासी एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवक उसे दो माह पूर्व बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया।

पीड़िता ने बताया कि निकाह करने के कुछ दिन बाद ही उसका पति उस पर अपने फुफेरे भाई से अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति अब उसकी हत्या कर सकता है। उसने कुछ बदमाशों को उसकी हत्या करने की सुपारी भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी