अपहृत युवती की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा

दूसरे समुदाय के युवक द्वारा अपहरण कर ले जाई गई युवती की बरामदगी न होने से गुस्साए हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध में हंगामा किया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव की युवती को 14 जून की रात में दूसरे समुदाय का एक युवक संदिग्ध दशा में अपने साथ ले गया था जिसके स्वजनों ने आरोपित के विरुद्ध अपहरण का अभियोग पंजीकृत कराया हुआ है। परंतु तीन दिन बीतने के बाद भी युवती की बरामदगी न होने से उसके स्वजनों समेत क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:00 AM (IST)
अपहृत युवती की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा
अपहृत युवती की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

अपहृत युवती की बरामदगी की मांग को लेकर मंगलवार को हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बहादुरगढ़ थाने पर हंगामा किया। हंगामाकारियों ने 20 जून तक युवती के बरामद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस ने युवती को शीघ्र बरामद करने का आश्वासन देकर हंगामाकारियों को शांत कराया।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती 14 जून की रात लापता हो गई थी। युवती को आखिरी बार दूसरे समुदाय के युवक के साथ देखा गया था। आरोप है कि युवती को आरोपित युवक बहला फुसलाकर ले गया है। मामले में स्वजन द्वारा आरोपित के खिलाफ अपहरण की धारा में मामला दर्ज कराया गया था। तीन दिन बीतने के बाद भी युवती की बरामदगी न होने से उसके स्वजन समेत क्षेत्र से जुड़े हिदू संगठनों में रोष बढ़ गया। अपहृत युवती की बरामदगी न होने से नाराज हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह थाने पर एकत्र होकर कड़ा विरोध जताया। प्रांत सह स्वलंबन उमेश राघव, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री पवन तोमर ने चेतावनी दी कि अगर बीस जून तक अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर नामजद आरोपित के विरुद्ध कड़ी कारवाई नहीं की गई तो महापंचायत का आयोजन कर पुलिस कार्य प्रणाली के विरोध में बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने आश्वासन दिया कि अपहृत युवती को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया जाएगा, तब जाकर हंगामाकारी शांत हुए। चेतन, संजय तिवारी, रमेश, हरेंद्र, मनीष, मनोज, सिद्धार्थ समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी