नशीली दवाइयों के साथ दो गिरफ्तार

05एचपीआर 14 व 28 संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर नगर सहित आसपास के क्षेत्र में नशीली दवाइयों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 06:59 PM (IST)
नशीली दवाइयों के साथ दो गिरफ्तार
नशीली दवाइयों के साथ दो गिरफ्तार

05एचपीआर 14 व 28

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

नगर सहित आसपास के क्षेत्र में नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस ने दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद शिकंजा कस दिया। कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम नशीली दवाई के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित नशीली दवाईयां लेकर नगर में पहुंचे थे। उनसे करीब तीन लाख रुपये कीमत की नशीली दवाईयां बरामद हुई। बता दिया जाए कि क्षेत्र में पिछले कई माह से नशीली दवाओं का अवैध कारोबार हो रहा था। इसको लेकर दैनिक जागरण में शनिवार के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद कोतवाली पुलिस ने इसके खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत नगर के मेरठ मार्ग की तरफ से एक बाइक व एक स्कूटी पहुंची, उनपर सवार दो युवकों के पास तीन पेटी मिली। संदेह होने पर चेकिग के लिए रुकवाया। आरोपितों के पास पेटियों से अवैध रूप से लाई गई नशीली दवा बरामद की गई। इस बारे में कोई दस्तावेज आरोपित नहीं दिखा सकें। दोनों आरोपितों ने अपना नाम मुस्तकीन तोमर निवासी मेरठ और देव दर्शन चांदपुर जनपद बिजनौर बताया।

आरोपितों के पास से दवा मिलने पर पुलिस ने औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद हापुड़ दीपा लाल, औषधि निरीक्षक, बुलंदशहर को मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंची टीम ने दवाइयों की जांच के बाद उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी