अयोध्या प्रकरण पर न्यायालय के फैसले को लेकर जनपद में रहे कड़े प्रबंध

जागरण संवाददाता हापुड़ अयोध्या प्रकरण पर शनिवार न्यायालय का फैसला आने की जानकारी पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:15 PM (IST)
अयोध्या प्रकरण पर न्यायालय के फैसले को लेकर जनपद में रहे कड़े प्रबंध
अयोध्या प्रकरण पर न्यायालय के फैसले को लेकर जनपद में रहे कड़े प्रबंध

जागरण संवाददाता, हापुड़

अयोध्या प्रकरण पर शनिवार न्यायालय का फैसला आने की जानकारी पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए थे। मिश्रित आबादी व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शुक्रवार रात को ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए दिन निकलते ही पुलिस अधिकारी गश्त के लिए सड़कों पर उतरे। फिलहाल जनपद में धारा 144 लागू है।

एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अयोध्या प्रकरण पर न्यायालय का फैसले को लेकर माहौल न बिगड़े इसके लिए मिश्रित आबादी, अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा शुक्रवार को पुख्ता कर दी थी। शनिवार को दिन निकलते ही पुलिस मुस्तैदी के साथ पुलिसकर्मी ड्यूटी क्षेत्र पर तैनात हो गए। एएसपी व सीओ सिटी वैभव पांडेय ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर लोग सद्भाव बनाए रखने के लिए जागरूक किया।

सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाषण, तस्वीर, धार्मिक उन्माद, सामाजिक विद्वेष, जातिगत घृणा आदि से संबंघित वीडियो-मैसेज आदि वायरल करने वालों पर एलआइयू व गोपनीय टीमें पैनी नजर जमाए हुए हैं। किसी भी आपत्तिजनक मैसेज को वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिनभर अधिकारी पल पल की अपडेट लेते रहे। जनपद में फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है। धारा 144 लागू है। पुलिस को सतर्कता बरते के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी