--भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल कार्यालय का किया घेराव

15एचपीआर48 संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर जिले में संचालित हो रहे तीन टोल प्लाजा पर दिवंगतों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 08:07 PM (IST)
--भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल कार्यालय का किया घेराव
--भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल कार्यालय का किया घेराव

15एचपीआर48

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

जिले में संचालित हो रहे तीन टोल प्लाजा पर दिवंगतों के दाह संस्कार में आने वालों को भी कोई छूट न मिलने से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल कार्यालय का घेराव कर खरी खोटी सुनाई।

भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता मंगलवार को ब्रजघाट के टोल प्लाजा पर एकत्र हुए, जिन्होंने प्रबंधक के कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने आरोप लगाया कि दिवंगतों का ब्रजघाट गंगानगरी में अंतिम संस्कार करने आने वालों समेत स्थानीय लोगों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जिसका विरोध करने वालों से अभद्रता और मारपीट किया जाना रोजमर्रा की बात हो गई है। जिला मीडिया प्रभारी दुर्वेश तोमर ने कहा कि ब्रजघाट गंगानगरी गढ़ पालिका क्षेत्र में आती है, परंतु गढ़ से ब्रजघाट आने जाने के दौरान टोल टैक्स की वसूली होना पूरी तरह गलत है।

टोल प्रबंधक शैलेश पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय लोग निर्धारित शुल्क देकर मासिक पास प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान मंडल सचिव जयबीर गुर्जर, तहसील अध्यक्ष यूसुफ खान, हरिओम वर्मा, माहिर खान, नीटू खेड़ा, शीशराम प्रधान, सुखपाल तोमर, सलाउद्दीन सैफी, अमित यादव, राजेंद्र शर्मा, पप्पू, सिराजुद्दीन, बिजेंद्र, मुशाहिद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी