फोन पर दी जान से मारने की धमकी

संवाद सहयोगी पिलखुवा उधार रुपये लिए रुपये का ब्याज नहीं देने पर पीड़ित व्यक्ति को जान से मार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:06 AM (IST)
फोन पर दी जान से मारने की धमकी
फोन पर दी जान से मारने की धमकी

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

उधार रुपये लिए रुपये का ब्याज नहीं देने पर पीड़ित व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। मोहल्ला पुरा निवासी कलुआ कोरी का कहना है कि उसने व्यापार के लिए तीन प्रतिशत ब्याज पर ग्राम खेड़ा निवासी एक व्यक्ति से दो लाख रुपये वर्ष 2010 और मेरठ निवासी एक व्यक्ति से दो लाख रुपये दो प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे। तब से पीड़ित से प्रतिमाह ब्याज देता आ रहा है। पीड़ित का कहना है कि मार्च 2020 में कोरोना के कारण काम धंधे चौपट होने के कारण वह ब्याज नहीं दे पाया। इसके चलते 20 सितंबर को मेरठ निवासी व्यक्ति ने ब्याज और रकम नहीं लौटने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने इस बावत पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी