बहेगी विकास की बयार, बोर्ड बैठक में आय-व्यय को मिली हरी झंडी

18एचपीआर-3031 जागरण संवाददाता हापुड़ हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की 62वीं बोर्ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 07:31 PM (IST)
बहेगी विकास की बयार, बोर्ड बैठक में आय-व्यय को मिली हरी झंडी
बहेगी विकास की बयार, बोर्ड बैठक में आय-व्यय को मिली हरी झंडी

18एचपीआर-30,31 जागरण संवाददाता, हापुड़

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की 62वीं बोर्ड बैठक बृहस्पतिवार को प्राधिकरण सभागार में आयोजित हुई। मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 145.15 करोड़ की आय और 99.74 करोड़ रुपये के व्यय को हरी झंडी मिल गई है। वहीं कुल आठ में से सात प्रस्ताव पास हुए हैं। शेष प्रस्ताव को सुधार के बाद आगामी बोर्ड बैठक में रखने का निर्णय लिया। प्राधिकरण सभागार में आयोजित बैठक में सबसे पहले 2021-22 के लिए आय-व्यय पर चर्चा की गई। जिस पर मुहर लगने के बाद आनंद विहार योजना के पाकेट-एच में अफोर्डेबल हाउसिग स्कीम के अंतर्गत ग्रुप हाउसिग भूखंडों पर निर्मित 396 विभिन्न श्रेणी के एमआइजी बहुमंजिले फ्लैट्स(जी प्लस 5) की कीमत फ्रीज किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। टेक्टसटाइल सेंटर योजना के अंतर्गत पोस्ट आफिस/बैंक/हेल्थ सेंटर के लिए नियोजित भूखंड क्षेत्रफल 3940 वर्ग मीटर को पुर्ननियोजित किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। शासन द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत नामित/चिह्नित संस्था डीडीएफ कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार की जा रही महायोजना-2031 का क्षेत्रफल 199 वर्ग किलो मीटर में अतिरिक्त विकास क्षेत्र को शामिल किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। आनंद विहार योजना के ब्लाक एल स्थित सब्जी/फल हाकर्स के लिए खुले क्षेत्र(सब्जी मंडी) की 2184.63 वर्ग मीटर भूमि को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए छोटे भूखंडों में किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित सेक्टर दर/नीलामी के लिए आरक्षित न्यूनतम दरों को 31 मार्च 2022 तक फ्रीज किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन ईडब्ल्यूएस भवनों के लिए प्राधिकरण स्त्रोत से अस्थाई वित्तीय व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। वहीं एचपीडीए के अधीन विकास क्षेत्र की सीमा विस्तार का प्रस्ताव सुधार के साथ आगामी बोर्ड बैठक में रखने का निर्णय लिया। बैठक में मंडलायुक्त के अलावा जिलाधिकारी अनुज सिंह, प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा, सचिव प्रदीप कुमार, ओएसडी दिनेश सिंह, एसडीएम सदर सत्यप्रकाश, मुख्य अभियंता निरंकार सिंह तोमर, बोर्ड के सदस्य नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, अशोक पाल, महेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। निरीक्षण में अधिकारियों की खुली पोल

मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह हापुड़ पहुंचते ही आनंद विहार आवासीय योजना के एल ब्लाक में बनाए विभिन्न श्रेणी के फ्लैट्स का निरीक्षण करने पहुंच गए। भवनों का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रथम तल पर चढ़ते ही मंडलायुक्त साफ-सफाई न देख नाराज हो गए। उन्होंने अफसरों से कहा कि जब तक वह फ्लैट्स को निजी बिल्डरों की तर्ज पर ग्राहक के सामने पेश नहीं करेंगे तो खरीददार नहीं मिलेंगे। फ्लैट्स के पार्क में खड़ी झाड़ियों को देख मंडलायुक्त ने गुस्से में पूछा कि क्या आप ऐसी स्थिति में फ्लैट्स खरीदना पसंद करेंगे। इस पर प्राधिकरण के अफसरों ने चुप्पी साध ली। वहीं खराब सड़क पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा। इस पर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने कहा कि इस संबंध में वह खुद फाइल देखकर कार्रवाई कराएंगी। मंडलायुक्त ने ग्राहकों को सुरक्षा, साफ-सफाई, सड़क, पानी और बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं देने पर जोर दिया। इसके बाद लोहिया पार्क का निरीक्षण किया। जिसे देख अन्य पार्क इसी तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए। आनंद विहार में निरीक्षण करने के बाद बोर्ड बैठक से पहले प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां अभिलेखों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी