--आबकारी टीम ने खादर के गांवों में की छापामारी

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए आबकारी टीम ने खादर के गांवों मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 07:30 PM (IST)
--आबकारी टीम ने खादर के गांवों में की छापामारी
--आबकारी टीम ने खादर के गांवों में की छापामारी

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

अवैध शराब की धरपकड़ के लिए आबकारी टीम ने खादर के गांवों में छापामारी की। डेढ़ हजार लीटर लहन और कच्ची शराब बरामद कर महिला को गिरफ्तार किया।

अवैध शराब की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग ने गंगा खादर क्षेत्र के गांवों में छामापारी की। मेरठ मंडल के सहायक आबकारी आयुक्त मनीष कुमार के नेतृत्व में मेरठ के निरीक्षक अरुण कुमार और सीमा कुमारी की टीम ने लठीरा, गड़ावली, नयाबांस, इनायतपुर, भगवंतपुर, शाकरपुर, अब्दुल्लापुर, न्यामतपुर समेत कई गांवों के जंगल में सघन तलाशी ली। निरीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि इस दौरान भगवंतपुर के जंगल से बरामद हुए डेढ़ हजार लीटर लहन और दस लीटर कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि गांव इनायतपुर से बीस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार की गई विमला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी