पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:एसपी

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वरएसपी संजीव सुमन ने कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 08:21 PM (IST)
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:एसपी
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:एसपी

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

एसपी संजीव सुमन ने कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर में सोमवार को पुलिस द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी संजीव सुमन ने कहा कि शांति व्यवस्था किसी भी हाल में खराब नहीं होने दी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में न आए। गांव में सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें। छोटे छोटे मामलों क आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटाएं। इस अवसर पर सीओ पिलखुवा तेजबीर सिंह, थाना प्रभारी राहुल चौधरी, ग्राम प्रधान मुबारिक, राहुल त्यागी, मुजम्मिल हुसैन, इकबाल, राशिद, फराहीम, इंतजार, विनोद समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी