पहले कराया पथराव, फिर घर में घुसकर पीटा

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरगाह शरीफ में बुधवार शाम तीन युवकों ने एक मकान के दरवाजे पर बच्चों से ईंट ¨फकवाईं। मकान स्वामी ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके घर में घुसकर उसे और उसके माता-पिता को मारपीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 05:36 PM (IST)
पहले कराया पथराव, फिर घर में घुसकर पीटा
पहले कराया पथराव, फिर घर में घुसकर पीटा

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरगाह शरीफ में बुधवार शाम दरवाजे पर ईंट मारने पर मकान के स्वामी ने विरोध किया। आरोप है कि आरोपितों ने उसके घर में घुसकर उसे और उसके माता-पिता को मारपीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला दरगाह शरीफ निवासी शाहनवाज पुत्र शाहिद अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार शाम कुछ बच्चे शोर मचा रहे थे और उसके मकान के दरवाजे में ईंट मार रहे थे। आवाज सुनकर छोटा भाई फैसल घर के बाहर आया और बच्चों को दरवाजे में ईंट मारने से मना करने लगा। आरोप है कि तभी वहां मौजूद सलमान , जमील और काले ने कहा कि बच्चे अपनी मर्जी से ईंट नहीं मार रहे। हम इन बच्चों से दरवाजे में ईंट फिकवा रहे हैं। इतना कहकर तीनों आरोपित के घर में घुस आए और भाई, माता-पिता के साथ मारपीट करने लगे। सूचना पर घर पहुंचा तो देखा कि आरोपितों ने घर के अंदर से दरवाजा बंद कर रखा है। मोहल्ले के लोगों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो आरोपित छत के रास्ते भाग गए। कोतवाली प्रभारी एनके ¨सह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी