सिख समाज ने धूमधाम से किया नगर कीर्तन

नगर स्थित गुरुद्वारा द्वारा गुरु गो¨वद ¨सह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन निकाला। गतका पार्टी द्वारा दिखाए गए करतब को देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। नगर में निकले कीर्तन का विभिन्न स्थानों पर फॅूल बरसा कर स्वागत किया गया। शनिवार को नगर के मेरठ रोड स्थित गुरुद्वारा के संगत द्वारा गुरु गो¨वद ¨सह के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 07:05 PM (IST)
सिख समाज ने धूमधाम से किया नगर कीर्तन
सिख समाज ने धूमधाम से किया नगर कीर्तन

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा गुरु गो¨वद ¨सह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर नगर कीर्तन किया गया। इस दौरान गतका पार्टी द्वारा दिखाए गए करतब को देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। नगर कीर्तन का विभिन्न स्थानों पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया।

शनिवार को नगर के मेरठ रोड स्थित गुरुद्वारा के संगत द्वारा गुरु गो¨वद ¨सह के प्रकाशोत्सव पर पंच प्यारों की अगुवाई में ढोल नगाड़ों और बैंडबाजों के साथ नगर कीर्तन किया गया। कीर्तन में उपस्थित लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष सोना ¨सह, उपजिलाधिकारी ज्योति राय, बाबा बचन ¨सह, सुरेद्र ¨सह, बाबा श्याम ¨सह ने रवाना कर किया। नगर कीर्तन में पहुंची श्री हर गोविन्द साहिब शस्त्र विद्या विद्यालय के कलाकारों ने विभिन्न शस्त्रों के साथ कला कौशल का प्रयोग करते हुए करतब दिखाए। दलजीत ¨सह, अमनदीप ¨सह, कमल जीत ¨सह, मंजीत ¨सह आदि ने बारी बारी से अपने शरीर पर ट्रैक्टर और कार चढ़वा कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इसके बाद उनके शरीर पर ईंट और बर्फ की सिल्ली रख कर हथौड़े से तोड़ा गया। कीर्तन गुरुद्वारे से शुरू होकर मेरठ मार्ग, जवाहर गंज मंडी मार्ग, पुराने दिल्ली मार्ग, नक्का कुआं मार्ग, पुराना बाजार, गंगा मंदिर मार्ग, मीरा रेती मार्ग, रविदास चौक मार्ग, तहसील मार्ग से होते हुए वापस गुरुद्वारे में आकर समापन हुआ।

कीर्तन के दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हरीश पुरुषोत्तम, मिथुन त्यागी, डा. शोएब ने प्याऊ लगाई। कीर्तन समापन के बाद तीन दिवसीय अखंड पाठ का समापन किया गया। इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार गुरुमुख

¨सह, जस¨वद्र कौर, तीरथ ¨सह, अंग्रेज ¨सह, गुरनाम ¨सह, मदन पाल, सुरेद्र पाल बब्बू, सरदार कुंवर ¨सह, टीटू, ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी