पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर के पैर में लगी गोली

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर सिभावली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:58 PM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर के पैर में लगी गोली
पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर के पैर में लगी गोली

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

सिभावली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया, वहीं दो आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश का उपचार स्थानीय अस्पताल में हो रहा है। पुलिस फरार हुए दो तस्करों की तलाश में जुट गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार के मुताबिक तड़के करीब चार बजे सिभावली थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गांव रतुपुरा के निकट एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। रोकने की कोशिश की तो कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने अपना बचाव किया तो आरोपित कार से उतार कर जंगल की ओर भागने लगे। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिग में एक आरोपित के पैर में गोली लगी। घायल आरोपित गांव रतुपुरा निवासी जानू उर्फ जानेआलम है। आरोपित के कब्जे से तमंचा व दो खोखे, एक जिदा कारतूस के अलावा प्रतिबंधित पशु का करीब पचास किलो मांस बरामद हुआ है। हालांकि पकड़े गए आरोपित के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस पूछताछ में घायल जानू ने अपने फरार साथियों का नाम शहजाद व राकिब बताया। उसने बताया कि उसके फरार साथी दिन में वह रेकी करते हैं और रात में जंगल में प्रतिबंधित पशु का कटान पर मांस को गाड़ी में ले जाकर सप्लाई कर देते हैं, जबकि अन्य अवशेष जंगल में ही छोड़ देते हैं। उसने बताया कि आज तक वह और उसके साथी गिरफ्तार नहीं हो सके थे। मुठभेड़ की घटना के बाद फॉरेसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। सीओ ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपितों की तलाश में टीम रवाना की गई है शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए मीट को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा गया है।

chat bot
आपका साथी