छापामार कार्रवाई में पकड़ी अवैध शराब

नगर के मोहल्ला चमरी और भीमनगर में बुधवार को उपजिलाधिकारी, आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर छापामार कार्रवाई की। टीम ने मौके से अवैध शराब बरामद करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित मौके से फरार हो गया। टीम की कार्रवाई से मोहल्लों में हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 09:17 PM (IST)
छापामार कार्रवाई में पकड़ी अवैध शराब
छापामार कार्रवाई में पकड़ी अवैध शराब

जासं, हापुड़ : नगर के मोहल्ला चमरी और भीमनगर में बुधवार को उपजिलाधिकारी, आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर छापामार कार्रवाई की। दोपहर के समय टीम एक सूचना पर पहले मोहल्ला चमरी पहुंची। जहां दो लोग मोटरसाइकिल पर पव्वे लादकर उन्हें बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने पीछा कर आरोपितों को दबोच लिया और उनसे 80 पव्वे अरुणाचल प्रदेश एवं तीन बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा माकर बरामद की। पुलिस ने सुशील और आकाश को गिरफ्तार किया है।

इसके बाद टीम गढ़ रोड स्थित भीमनगर पहुंची। टीम को देखकर आरोपित युवक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित युवक के घर से 47 पव्वे अरुणाचल प्रदेश की शराब के बरामद किए हैं।

chat bot
आपका साथी