69 हजार शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नियमों का सही अनुपालन हो : सुशील

जागरण संवाददाता हापुड़ आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताअ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:53 PM (IST)
69 हजार शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नियमों का सही अनुपालन हो : सुशील
69 हजार शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नियमों का सही अनुपालन हो : सुशील

जागरण संवाददाता, हापुड़

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों का सही अनुपालन कराने की मांग की है।

ज्ञापन में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के कुल 69 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना एक दिसंबर 2018 को विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। जिसकी लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को संपन्न हुई। भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण में नियमों की अवहेलना की गई। ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के स्थान पर मात्र 16 प्रतिशत आरक्षण मिला है। अनारक्षित वर्ग की करीब 15 हजार सीटों को एमआरसी प्रक्रिया द्वारा रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर अंतरिम रिपोर्ट तैयार कराई। जिसमें आरक्षण के नियमों के साथ की गई धांधली का पर्दाफाश हुआ। अब आयोग ने सरकार से 15 दिन में अपना पक्ष रखने को कहा है, लेकिन एक माह बीतने के बावजूद भी सरकार ने इस अंतरिम रिपोर्ट पर कोई जवाब नहीं दिया है। इस अवसर पर राकेश सैनी, नवीन कुमार, पिटू कुमार, रोहित कुमार, रवि कुमार, सलमान, अमित मावी, दीप सागर, इमरान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी