जैन समाज ने मनाया पांचवा मासिक मिलन समारोह

जागरण संवाददाता, हापुड़ : कसेरठ बाजार स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जैन मासिक मिलन का पांचवा समा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 08:21 PM (IST)
जैन समाज ने मनाया पांचवा मासिक मिलन समारोह
जैन समाज ने मनाया पांचवा मासिक मिलन समारोह

जागरण संवाददाता, हापुड़ : कसेरठ बाजार स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जैन मासिक मिलन का पांचवा समारोह रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई।

अध्यक्षता करते हुए पंकज जैन ने कहा कि जैन मासिक मिलन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोग सम्मलित होकर एकता का परिचय दें। नरेंद्र जैन ने बताया की इस देश में सबसे अधिक टैक्स देने वाले जैन समाज के लोग ही है, परंतु जैन एकता के अभाव में जिस भारत देश को जैनियों का लोहा मानना चाहिए, ऐसा नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि सात अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सभी महिलाएं केसरिया रंग एवं पुरुष कुर्ता पाजामा सफेद रंग का पहने। महामंत्री सुशील जैन ने बताया कि महावीर जयंती पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दो ग्रुप बनाये जा रहे हैं। प्रथम ग्रुप 18 से 35 वर्ष एवं दूसरा ग्रुप 36 से 55 वर्ष का होगा। विजेता को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता राज्य स्तर की होगी । कोषाध्यक्ष पुलकित जैन ने बताया की 9 अप्रैल को मासिक मिलन रात्रि 7.30 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर रेणुका जैन, सुधीर जैन, संजीव जैन, राजीव जैन, भुवन जैन, तुषार जैन, विवेक जैन, ललित जैन, अंकुर जैन, वैभव जैन, बबीता जैन, गरिमा जैन, अंजुम जैन, निशा जैन, प्रगति जैन, वंदना जैन, प्रभा जैन, प्रेरणा जैन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी