हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

संस, गढ़मुक्तेश्वर : नगर के रिफ्यूजी कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार सुबह हनुमान की म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 07:25 PM (IST)
हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

संस, गढ़मुक्तेश्वर : नगर के रिफ्यूजी कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार सुबह हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान भव्य कलश यात्रा निकली, जिसमें विभिन्न झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

मंदिर से निकाली गई हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नगर के श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ की। इस दौरान महिलाओं ने पीला वस्त्र धारण कर 101 भव्य कलश यात्रा भी निकाली जो आकर्षण का केंद्र रही। वहीं भक्तों ने प्रभु हनुमान, माता दुर्गा तथा राधा किशन की भव्य झांकी निकाली। यात्रा मंदिर से होते हुए तहसील मार्ग, नक्का कुआं मार्ग, पुराना बाजार, स्याना मार्ग से होते हुए मंदिर पहुंची। बीच-बीच में भक्तों के जयकारे से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। मंदिर पहुंचते ही भक्तों ने माता का जयकारा लगाकर मूर्ति को रखा। प्राण प्रतिष्ठा के तहत बुधवार को मूर्ति का जलाभिषेक, अन्न अधिभाष व दिन में 11 बजे पूजन आयोजित किया। साथ ही शुक्रवार को नौ बजे प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा दो बजे पूर्णाहुति व हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हवन के बाद विशाल भंडारा कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर राकेश मेंहदी रत्ता, संजय रंगोली, गोपाल ठाकुर, गौरव ठाकुर, अरुण त्यागी, कमल त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी