बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन जारी

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वरबाईपास में गांव सिखैड़ा के नजदीक अंडरपास की मांग पूरी न होने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 06:13 PM (IST)
बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन जारी
बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन जारी

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

बाईपास में गांव सिखैड़ा के नजदीक अंडरपास की मांग पूरी न होने से आहत ग्रामीणों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपनी अनदेखी होने का आरोप लगाया। वहीं भाकियू ने भी अंडरपास की मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का संकल्प दोहराया।

सिभावली क्षेत्र के गांव वैठ के पास से होकर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे का बाईपास बनाया जा रहा है, जिसमें सिखैड़ा की बजाय वहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर अंडरपास दिए जाने से नाराज ग्रामीणों द्वारा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन किया जा रहा है, जिसके तहत बृहस्पतिवार को 27 वें दिन भी धरना जारी रहा।

मंसूर प्रधान, इंतजार, विनोद, सुखवीर, सुरेश, जयपाल समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर तीन किलोमीटर दूरी की बजाय गांव सिखैड़ा के नजदीक अंडरपास दिलाए जाने की गुहार लगाई है। वहीं भाकियू जिलाध्यक्ष पवन हूण, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुबीश त्यागी, जिला संरक्षक अजय त्यागी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ धरने में शामिल हुए, जिन्होंने संकल्प दोहराया कि जब तक ग्रामीणों की जनहित से जुड़ी अंडरपास की वाजिब मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक धरना और आंदोलन किसी भी दशा में समाप्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी