हर वर्ग के लोगों का उत्थान कर रही है मोदी सरकार : शिवप्रकाश

जागरण संवाददाता हापुड़ भाजपा के प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर बृहस्पतिवार को प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 06:48 PM (IST)
हर वर्ग के लोगों का उत्थान कर रही है मोदी सरकार : शिवप्रकाश
हर वर्ग के लोगों का उत्थान कर रही है मोदी सरकार : शिवप्रकाश

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

भाजपा के प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का बखान किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक असाधारण व्यक्तित्व हैं, जब 2014 में भाजपा की सरकार केंद्र में आई तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह सरकार गरीबों की, वंचितों की, ऐसे लोगों की सरकार है। आज केंद्र सरकार देश की जनता का ईमानदारी से विकास कर रही है। हम सभी का यह दायित्व बनता है कि ईमानदारी से कार्य करेंगे तथा सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता हमें जनता की सेवा के लिए मिली है। वीआइपी कल्चर को हम नहीं अपनाएंगे। प्रधानमंत्री ने सदैव उन वर्गों के लोगों के बारे में सोचा है, जिन पर और सरकारों ने कभी ध्यान नहीं दिया। आज उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाज के उस हिस्से को समर्पित किया जा रहा है, जो कि दिव्यांग हैं और परेशानी से पीड़ित हैं। प्रधानमंत्री ने सदैव और राष्ट्रहित के मुद्दों के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1962 में चीन ने हमारी बहुत सी भूमि पर कब्जा कर लिया था, क्योंकि उस समय की सरकार ने सेना को उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे, जिससे वे बर्फ में रहकर लड़ सकते थे, जिस कारण बहुत से जवान बिना लड़ाई के ही शहीद हो गए, लेकिन आज ऐसा नहीं है। प्रधानमंत्री ने सदैव सैनिकों के लिए सबसे आगे बढ़कर कार्य किया है। चीन जानता है कि अगर वह भारत पर हमला करेगा तो संपूर्ण विश्व उसके खिलाफ हो जाएगा। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से पदभार ग्रहण किया है, तब से आज तक एक भी दिन का अवकाश नहीं लिया है। मुझे ध्यान नहीं आता की कोई भी दिन ऐसा गया हो, जब उन्होंने 18 से 20 घंटे काम न किया हो। ऐसा कर्म योगी प्रधानमंत्री भारत को मिला है। यह हमारे लिए बहुत ही गौरव का विषय है। जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि जिले में आज भी 70 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिस में दिव्यांगों को उपकरण बांटना, पौधारोपण करना, चश्मा वितरण करना प्रमुख रूप से शामिल है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार, विधायक विजयपाल आढ़ती, विधायक कमल मलिक, उत्तर प्रदेश सफाई आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, राकेश त्यागी, मोहन सिंह, यशपाल सिंह सिसोदिया, पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कविता बाना, डा. नीलम सिंह, पिकी त्यागी, आशीष सोमानी, अजय भास्कर, ललित मोदी, सुधीर अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मुनेश त्यागी, राजेश शर्मा और रितिक त्यागी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी