छात्राओं को दी मिशन इंद्रधनुष की जानकारी

जासं, हापुड़ : बुलंदशहर रोड स्थित श्री जैन कन्या पाठशाला में रविवार को स्वास्थ विभाग के चिि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 06:13 PM (IST)
छात्राओं को दी मिशन 
इंद्रधनुष की जानकारी
छात्राओं को दी मिशन इंद्रधनुष की जानकारी

जासं, हापुड़ : बुलंदशहर रोड स्थित श्री जैन कन्या पाठशाला में रविवार को स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों द्वारा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को मिशन इंद्रधनुष के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित लोगों को टीकाकरण का महत्व भी बताया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल त्यागी ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के डा. योगेश कुमार और यूनिसेफ कोर्डिनेटर रोहत व बद्री आलम ने छात्राओं को संपूर्ण टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। चिकित्सकों ने छात्राओं से अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्मला त्यागी और उषा गुप्ता का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी