शादी के बाद नगदी-जेवरात समेत दूसरे संग चली गई दुल्हन

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर : हरियाणा के पानीपत निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 03:00 AM (IST)
शादी के बाद नगदी-जेवरात समेत दूसरे संग चली गई दुल्हन
शादी के बाद नगदी-जेवरात समेत दूसरे संग चली गई दुल्हन

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर : हरियाणा के पानीपत निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी नवविवाहित दुल्हन विवाह के समय भेंट किए जेवर लेकर गायब हो गई। वह अपने विवाह के बाद दुल्हन को मुरादाबाद से विदा करके पानीपत जा रहे थे। रास्ते में विवाहिता ने किसी बहाने से कार रुकवाई और दूसरी कार में बैठकर फुर्र हो गई। पीड़ित ने रिश्ता कराने वाली गढ़ निवासी महिला से शिकायत की तो उसने झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे दी। सोमवार दोपहर पीड़ित ने रिश्ता कराने वाली महिला को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर और महिला से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा के पानीपत निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक पर हेल्पर की नौकरी करता है। बीते दिनों पानीपत से मुरादाबाद जाते समय गढ़ में उसकी एक कमलेश नामक महिला से मुलाकात हुई। महिला ने खुद को गढ़ निवासी बताया। उसने कमलेश को बताया कि अविवाहित है और शादी करना चाहता है। इस पर उस महिला ने एक गरीब घर की पूजा नामक युवती से उसकी शादी कराने का प्रस्ताव रखा। इसके बदले में महिला ने उससे ढाई लाख रुपये की मांग की। उसने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और कुछ दिन बाद महिला को ढाई लाख रुपये दे दिए। इसके बाद कमलेश ने पूजा नामक युवती को वीरेंद्र से मिलवाया। दोनों 19 जनवरी का मुहूर्त निकालकर मुरादाबाद स्थित एक मंदिर में शादी करने पर राजी हो गए।

वीरेंद्र परिवार के पांच लोगों को लेकर मुरादाबाद स्थित मंदिर में पहुंच गया। उसके पिता ने विवाह संस्कार के अवसर पर भेंट स्वरूप दुल्हन को पांच साड़ी, अंगूठी, पाजेब, कुंडल, बिछुए और एक चांदी की तगड़ी दी। दोनों ने मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर फेरे भी लिए। शादी होने के बाद दुल्हन ससुराल वालों के साथ कार में बैठ गई। कुछ दूरी पर चलने के बाद दुल्हन ने कार रुकवाकर दूसरे के साथ चली गई।

वीरेंद्र का आरोप है कि जब उसने फोन पर कमलेश से बात की तो उसने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। सोमवार दोपहर पीड़ित ने कमलेश को तहसील गेट के निकट दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ¨सह ने बताया कि पानीपत निवासी वीरेंद्र ने एक महिला पर शादी करके ठगी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। साथ ही महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

--वीरेंद्र से पहले छह युवकों को बना चुकी है ठगी का शिकार

पीड़ित ने बताया कि पिछले तीन दिन में की गई छानबीन के दौरान पता चला कि कमलेश और पूजा मिलकर उससे पहले छह अन्य युवकों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। इसमें चार गढ़ निवासी, एक औरंगाबाद निवासी और एक पूठी निवासी युवक को वे दोनों अपना शिकार बना चुके हैं।

chat bot
आपका साथी