मुल्क की तरक्की और अमन के लिए उठे लाखों हाथ

ईद-उल-फितर का पर्व शनिवार को पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। ईदगाह समेत जिले की छोटी बड़ी सभी मस्जिदों में ईद की खास नमाज पूरे अकीदत के साथ पड़ी गई। शहर काजी ने मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी। उन्होंने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से ईद का त्योहार मनाने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 07:59 PM (IST)
मुल्क की तरक्की और अमन के लिए उठे लाखों हाथ
मुल्क की तरक्की और अमन के लिए उठे लाखों हाथ

जागरण संवाददाता, हापुड़ : ईद-उल-फितर का पर्व शनिवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया। ईदगाह समेत जनपद की छोटी-बड़ी सभी मस्जिदों में ईद की नमाज पूरे अकीदत के साथ पड़ी गई। शहर काजी ने मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की। उन्होंने लोगों से शांति और सौहा‌र्द्रपूर्ण ढंग से ईद का त्योहार मनाने की अपील की। पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। शनिवार की सुबह से ही ईद की नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में एकत्र होना शुरू हो गए थे। सुबह आठ बजे बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी गई।

शहर काजी कारी मोहम्मद असगर ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार हमें रमजान माह में रोजे रखने की खुशी में मिला है। हमें चाहिए कि इस त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे दूसरे लोग परेशान हो। रहमानिया मस्जिद, मरकज वाली मस्जिद, जामा मस्जिद समेत लगभग सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। ईदगाह पर जिलाधिकारी अदिति ¨सह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन ¨सह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव , उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ¨सह, विधायक विजयपाल आढ़ती, पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, कुंवर दानिश अली, पूर्व विधायक गजराज ¨सह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, सैय्यद अयाजुद्दीन, कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय गोयल, नगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा, तनसीर परवेज (तन्नू), आकिल खान आदि मौजूद थे।

--------------

बच्चों में दिखाई दिया जबरदस्त उत्साह

ईद पर्व पर छोटे-छोटे बच्चे भी नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह पर पहुंचे थे। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और विभिन्न व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।

chat bot
आपका साथी