कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला: सुरक्षा के कड़े रहेंगे प्रबंध, दूसरे जनपदों से मांगा पुलिस बल 23एचपीआर66

जागरण संवाददाता हापुड़ गंगा खादर में कार्तिक मास में लगने वाले ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:30 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला: सुरक्षा के कड़े रहेंगे प्रबंध, दूसरे जनपदों से मांगा पुलिस बल
23एचपीआर66
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला: सुरक्षा के कड़े रहेंगे प्रबंध, दूसरे जनपदों से मांगा पुलिस बल 23एचपीआर66

जागरण संवाददाता, हापुड़:

गंगा खादर में कार्तिक मास में लगने वाले ऐतिहासिक गंगा स्नान मेला को सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है। मेले में आने वाले विभिन्न प्रदेशों और जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का प्लान बनाया गया है। सात जनपदों से पुलिस बल मांगा गया है।

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ साथ यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश से 25 से 30 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला तो कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगेगा लेकिन दीपदान करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं को रोकना काफी मुश्किल होगा। इसे ध्यान में रखते हुए मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद जनपदों से पुलिस बल की मांग की गई। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों को पूर्णत: पालन कराया जाएगा। पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए है। लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस बल व संसाधनों की मांग-

नागरिक पुलिस बल -

अपर पुलिस अधिक्षक 04, पुलिस उपाधीक्षक 21, पुलिस उपाधीक्षक यातायात 02, पुलिस उपाधीक्षक(अभिसूचना) 01, प्रभारी निरीक्षक पुरूष 50, उपनिरीक्षक 400, महिला उपनिरिक्षक 30, मुख्य आरक्षी पुरूष 350, मुख्य आरक्षी महिला 30, आरक्षी पुरूष 2500, आरक्षी महिला 150 यातायात, घुड़सवार व सशस्त्र पुलिस बल-

निरीक्षक यातायात 02, उपनिरीक्षक यातायात 20, मुख्य आरक्षी यातायात 60, आरक्षी यातायात 160, उपनिरीक्षक घुड़सवार 02, मुख्य आरक्षी घुड़सवार 05, आरक्षी घुड़सवार मय घोड़े 10, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस 12, मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस 70, अनुचर 50, कुक 50 अभिसूचना, रेडियो विभाग व सीसीटीवी स्टाफ-

निरीक्षक एलआईयू 05, उपनिरीक्षक एलआईयू 25, मुख्य आरक्षी एलआईयू 30, आरक्षी एलआईयू 75, एचओएम 14, आरएसआई 03, वर्कशाप हेड 06, एचओ-एओ 61, मैसेंजर प्यून 05, आरएसआई सीसीटीवी 01, एचओएम सीसीटीवी 04, डब्लू एच सीसीटीवी 02, मैसेंजर प्यून सीसीटीवी 02 परिवहन, फायर सर्विस व अभिसूचना उपकरण -

एचसीएमटी परिवहन 02, आरक्षी चालक 04, सीएफओ मय हल्का वाहन 01, एफएसओ मय हल्का वाहन 04, एफएफएसओ 04, लीडिग फायरमैन 10, फायरमैन 40, कुक 05, नदी पुलिस पीएसी 03 कंपनी, पीएसी 05 कंपनी, होमगार्ड पुरूष 500, होमगार्ड महिला 100, एनडीआरएफ टीम 02, एटीएस टीम 02, एसडीआरएफ टीम 02, बीडीडीएस चेक टीम 05, एएस चेक टीम 06 संसाधनों की मांग-

मोटर फायर इंजन मय आवश्यक स्टाफ व उपकरण 08, बोलेरो केंपर व पोर्टेबल पंप मय आवश्यक उपकरण व स्टाफ 08, लाइफ सेविग जेकेट 20, पोर्टेबल फायर एक्शटिग्यूशर 40, बाइकमाउंटेंट वाटर मिस्ट सिस्टम मय आवश्यक उपकरण व स्टाफ 05, मिनी वाटर टेंडर मय आवश्यक उपकरण व स्टाफ 08

chat bot
आपका साथी