फिल्म पद्मावती का विरोध करने पर कराची से मिली थी धमकी : लोकेंद्र

जागरण संवाददाता, हापुड़ : फिल्म पद्मावती का विरोध कर रही करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Dec 2017 03:00 AM (IST)
फिल्म पद्मावती का विरोध करने पर कराची से मिली थी धमकी : लोकेंद्र
फिल्म पद्मावती का विरोध करने पर कराची से मिली थी धमकी : लोकेंद्र

जागरण संवाददाता, हापुड़ : फिल्म पद्मावती का विरोध कर रही करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र ¨सह कालवी को फिल्म का विरोध नहीं करने के लिए कराची से धमकी भरी फोन कॉल आई थी। करणी सेना के पदाधिकारी मंगलवार को एक अस्पताल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बात बताई। संस्थापक लोकेंद्र ¨सह कालवी ने कहा कि जब तक फिल्म पर पूरी तरह से रोक नहीं लगेगी, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब वह अब प्रधानमंत्री से मिलकर फिल्म पर देशव्यापी बंदी की मांग करेंगे। फिल्म रिलीज होने से पहले दिल्ली का घेराव भी किया जाएगा। लोकेंद्र ने कहा कि उनकी सेना यह विरोध बहुत शांतिपूर्वक कर रही है।

कालवी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार चितौड़गढ़ महल के दरवाजे बंद हुए हैं। बहन और बेटियों की अनुचित छवि प्रस्तुत करने वाले और उनकी बदनामी करने वालों का विरोध किया जाएगा। हमें रानी पद्मावती पर गर्व है और पूरा देश इस पर गर्व महसूस करता है। आज सर्वसमाज के लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने के लिए छह प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की तारीफ भी की।

इस अवसर पर करणी सेना के प्रवक्ता हिमांशु ¨सह, पूर्व विधायक बिजेंद्र कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती, डा. श्याम कुमार, डा. अशोक मैत्रेय, डा. शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी