आइए पिरोएं भावनाओं की राखी - बहुत खास है रक्षाबंधन का दिन

2 एचपीआर - 17 जागरण संवाददाता हापुड़ रक्षाबंधन प्यार और विश्वास का पर्व है। रक्षाबंधन क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 07:50 PM (IST)
आइए पिरोएं भावनाओं की राखी - बहुत खास है रक्षाबंधन का दिन
आइए पिरोएं भावनाओं की राखी - बहुत खास है रक्षाबंधन का दिन

2 एचपीआर -

17

जागरण संवाददाता, हापुड़ : रक्षाबंधन प्यार और विश्वास का पर्व है। रक्षाबंधन का दिन भाई-बहनों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन का इंतजार साल भर रहता है, क्योंकि रक्षाबंधन पर ही मैं अपने घर ग्वॉलियर जाती हूं। यदि किसी कारणवश मैं नहीं जा पाती तो मेरे भाई स्वयं हापुड़ मे मेरे घर आ जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से पहली बार भाई और मैं दूर रहकर ऑनलाइन वीडियो कॉल द्वारा खुशियां मनाएंगे। मैंने राखी कोरियर के माध्यम से भेजी है। मेरे भाई सुरक्षित रहें, लंबी आयु हो। यही दुआ प्रभु से है। पूरा परिवार एक साथ अपने-अपने घर पर रहकर इस पर्व को मनाएगा। अगले साल इस पर्व को बहुत खुशियों के साथ मिलकर हम मनाएंगे। - डॉ. प्रेमलता तिवारी, शंकर हास्पिटल, हापुड़

---- आइए पिरोएं भावनाओं की राखी - मुझे नाज है अपने भाई पर 2 एचपीआर -

18

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

रक्षाबंधन का पवित्र पर्व भाई -बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लम्बी उम्र और भाई के अच्छे स्वास्थ्य की प्रभु से प्रार्थना करती हैं। उधर भाई भी अपनी बहन की रक्षा की शपथ लेते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार अनेकों परेशानियां सामने आईं हैं, मेरी प्रार्थना है कि मेरा भाई हर बीमारी से सुरक्षित रहे। इस बार रक्षाबंधन पर्व पर मैंने बाजार से राखी न खरीदकर स्वयं अपने हाथ से राखी बनाई है। मिठाई भी बाजार से न लेकर मैंने स्वयं भैया की पसंद की मिठाई बनाई है। इस प्रकार भले ही ये कोरोना जैसी घातक बीमारी आड़े आई है, लेकिन हम बड़े ही खुशी के साथ इस त्योहार को मनाएंगे। - आंचल अग्रवाल, तारा मिल कालोनी, हापुड़

chat bot
आपका साथी