आइएएस-पीसीएस सेंटर के 67 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

जागरण संवाददाता हापुड़ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा के परिणाम में ग्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 10:11 PM (IST)
आइएएस-पीसीएस सेंटर के 67 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
आइएएस-पीसीएस सेंटर के 67 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा के परिणाम में ग्राम निजामपुर स्थित सरकार द्वारा संचालित आइएएस पीसीएस सेंटर से 67 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों के लिए चयन हुआ है। इसके साथ ही हापुड़ न्यायालय की मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) स्वाति सिंह के दोनों सगे भाइयों का भी चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा का शुक्रवार शाम को फाइनल रिजल्ट जारी हो गया, जिसमें निजामपुर स्थित आइएएस-पीसीएस कोचिग सेंटर से परीक्षा देने वाले 160 में से 67 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए हुआ है। केंद्र प्रभारी रिकू सिंह राही ने बताया कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। केंद्र से डिप्टी कलेक्टर 13, डिप्टी एसपी 07, एसी सिटी 02, कृषि विभाग में 01, एआरटीओ 01, बीडीओ 01, कमानडेंट होमगार्ड 01, सीटीओ 13, डीएओ 05, डिप्टी सेक्रेट्री 01, एंप्लॉयमेंट आफिसर 01, एक्साइज इंस्पेक्टर 11, एफएसओ 05, लेबर एनफोर्समेंट आफिसर 01, ट्रेजरी आफिसर 02, सब रजिस्ट्रार 01 शामिल हैं। केंद्र के अधीक्षक सचिन कसाना ने सभी को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उधर, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) स्वाति सिहं के भाई अभिषेक कुमार ने 115वीं और आकाश कुमार की 112वीं रैंक हासिल की है। अभिषेक कुमार ने रुड़की से आइआइटी तथा आकाश ने मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिग कॉलेज इलाहाबाद से बीटेक पास किया है। अभिषेक कुमार मिर्जापुर जनपद में कोषाधिकारी व आकाश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे।

chat bot
आपका साथी