छापेमारी से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप

उपजिलाधिकारी ज्योति राय ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव रझेटी में मिलावटी मिठाई बनाने की शिकायत मिल रही थी। सूचना पर सोमवार शाम खाद्य विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। एक दुकानदार दुकान बंद करके भाग गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:55 PM (IST)
छापेमारी से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप
छापेमारी से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

सोमवार को प्रशासन और खाद्य औषधि प्रशासन की टीम ने मिलावटी मिठाई की तलाश में कार्रवाई की। इससे मिठाई विक्रेताओं में अफरा तफरी मच गई। एक दुकानदार दुकान बंद कर चला गया। उपजिलाधिकारी ज्योति राय ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव रझेटी में मिलावटी मिठाई बनाने की शिकायत मिल रही थी। सूचना पर सोमवार शाम खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। एक दुकानदार दुकान बंद करके चला गया। जबकि एक अन्य दुकान से सफेद रसगुल्ले के नमूने लिए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मिलावटी मिठाई बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी। किसी भी हाल में तहसील क्षेत्र में मिलावटी मिठाई की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी