गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपये घोषित करने की मांग

जागरण संवाददाता, हापुड़ : किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को राष्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2017 03:00 AM (IST)
गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपये घोषित करने की मांग
गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपये घोषित करने की मांग

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष डा. कपिल बिसला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा घोषित कांपैक्ट केन एरिया नीति पहले से ही आत्महत्या को मजबूर कर रही है। इससे किसान बहुत अधिक परेशान हैं। इस नीति को तुरंत वापस लिया जाए। गन्ना किसान की बढ़ती लागत मूल्य को देखते हुए गन्ना न्यूनतम समर्थन मूल्य कम से कम 450 रुपये घोषित किया जाए। इसके अलावा गन्ना बकाया भुगतान एवं ब्याज तुरंत दिलाया जाए। साथ ही गन्ना मिल जल्द से जल्द चलवाई जाए, ताकि रबी फसल की बुवाई समय से हो सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रोफेसर अब्बास अली, इंद्रपाल ¨सह, ताज मोहम्मद, फिरोज, मोहम्मद चांद, संजय, इरफान, गुलबीर, रिजवान, गौरव प्रताप, हेमंत मिश्रा, लक्ष्मण शर्मा, योगेश जाखड़ शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी