गजरौला के व्यापारी की ली थी हत्या की सुपारी

धौलाना पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से पकड़े गए लूट के आरोपित शातिर किस्म के अपराधी हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं। आरोपितों ने लूटपाट की घटनाओं के साथ-साथ गजरौला के एक व्यापारी की हत्या करने की सुपारी ले ली थी। वारदात के दिन व्यापारी के न मिलने पर प्लान बदल दिया और लेखपाल के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:16 PM (IST)
गजरौला के व्यापारी की ली थी हत्या की सुपारी
गजरौला के व्यापारी की ली थी हत्या की सुपारी

गौरव भारद्वाज, हापुड़:

धौलाना पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से पकड़े गए लूट के आरोपित शातिर किस्म के अपराधी हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं। आरोपितों ने लूटपाट की घटनाओं के साथ-साथ गजरौला के एक व्यापारी की हत्या करने की सुपारी ले ली थी। वारदात के दिन व्यापारी के न मिलने पर प्लान बदल दिया और लेखपाल के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

स्वाट टीम प्रभारी रवि रतन ने बताया कि पकड़े गए गैंग के सदस्य शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके खिलाफ लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं। शातिरों ने जनवरी माह में जनपद अमरोहा के कस्बा गजरौला के एक व्यापारी की हत्या करने की सुपारी ले ली थी। कई दिन तक उसकी रेकी भी की। हत्या के लिए दिन भी निर्धारित कर दिया था, लेकिन उस दिन व्यापारी इनके चंगुल में नहीं फंस सका। योजना फेल होने पर इन्होंने प्लान बदल दिया। तीन हथियारबंद बदमाश शादी का कार्ड देने के बहाने गजरौला निवासी लेखपाल नरेश कुमार के घर में घुस गए।

यहां बदमाशों ने नरेश की पत्नी दयावती को बंधक बना लिया और एक लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। पकड़े जाने के डर से नरेश के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। तब से गजरौला पुलिस इस गैंग की तलाश कर रही थी।

---------

नौकरी से निकाले जाने के बाद करने लगा लूट

स्वॉट टीम प्रभारी ने बताया कि जनपद बुलंदशहर की जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव खालौर निवासी पुनीत कुमार शातिर किस्म का अपराधी है। पुनीत धौलाना के शेखपुर खिचरा पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। कुछ माह पहले रुपये की गड़बड़ी

करने के आरोप में मालिक ने इसे निकाल दिया था। तभी पुनीत की मुलाकात बहादुरगढ़ निवासी शंकर से हुई। शंकर ने गैंग के अन्य सदस्यों से मिलवाया। जिसके बाद वारदातों को अंजाम दिया।

--------

पहले भी लूट की वारदातें कर चुका है पुनीत

पुनीत ने वर्ष 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद बुलंदशहर की कोतवाली डिबाई क्षेत्र में चीनी से भरा ट्रक लूट लिया था। इसके बाद बुलंदशहर की कोतवाली देहात क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।

----------

एक लाख रुपये का इनामी रह चुका है नीरज

स्वाट प्रभारी रवि रतन ने बताया कि नीरज ने वर्ष 2018 में दिल्ली के रोहिणी में पारस डेरी की कैश वैन से 12 लाख रुपये की लूट कर ली थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने नीरज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित करके गिरफ्तार कर लिया था।

--------

पहली बार सामने आया रवि का नाम

धौलाना थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि मेरठ निवासी रवि का नाम पहली बार प्रकाश में आया है। जबकि रवि कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। रवि आरपीएफ परीक्षा की तैयारी होने की झूठी बात करता है। ताकि पुलिस को इस पर

शक न हो और भविष्य खराब करने का आरोप लगा सके।

chat bot
आपका साथी