हवालात में कैदियों में हुई मारपीट, मची अफरा-तफरी

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी में पेशी पर आए दो कैदियों में हवालात में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान अन्य कैदी शोर मचाने लगे। कैदियों में मारपीट की सूचना से कहचरी में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान हवालात के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया। पुलिस ने एक कैदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 09:07 PM (IST)
हवालात में कैदियों में हुई मारपीट, मची अफरा-तफरी
हवालात में कैदियों में हुई मारपीट, मची अफरा-तफरी

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी में पेशी पर आए दो कैदियों में हवालात में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान अन्य कैदी शोर मचाने लगे। कैदियों में मारपीट की सूचना से कचहरी में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान हवालात के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग किया। पुलिस ने एक कैदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के भोपरा निवासी प्रताप पुत्र बलीराम मुकदमे में आरोपित है और जिले में बंद है। मंगलवार को वह कचहरी में पेशी पर आया था। इस दौरान उसे कचहरी में स्थित हवालात में दूसरे कैदियों के साथ बंद कर दिया गया। हवालात में पहले से ही गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा के गांव बटाडी निवासी सलमान पुत्र जफर भी मौजूद था। सलमान एक मुकदमे में न्यायालय में पेशी के लिए आया था।

हवालात में पहले तो सलमान ने प्रताप के साथ अभद्रता की। इसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर कचहरी में अफरा-तफरी मच गई और हवालात के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग-अलग किया। कैदियों में मारपीट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस कचहरी पहुंच गई। मारपीट में प्रताप को चोट आई है। घटना के दौरान अधिवक्ताओं और लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी महावीर ¨सह चौहान का कहना है कि प्रताप की तहरीर पर पुलिस ने सलमान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी