गन्ना बुग्गियों के चलते हाइवे पर लगा भीषण जाम

मिल का पेराई सत्र शुरू होने के चलते गेट के निकट बुग्गी आने से दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे पर सोमवार सुबह जाम लग गया। इसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लगा जाम शाम तक रहा। इसमें सैकड़ों वाहन फंसे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 06:37 PM (IST)
गन्ना बुग्गियों के चलते हाइवे पर लगा भीषण जाम
गन्ना बुग्गियों के चलते हाइवे पर लगा भीषण जाम

मिल का पेराई सत्र शुरू होने के चलते गेट के निकट बुग्गी आने से दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे पर सोमवार सुबह जाम लग गया। इसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लगा जाम शाम तक रहा। इसमें सैकड़ों वाहन फंसे रहे। हाइवे पर वाहनों के बढ़ते दबाव और मिल में आ रही गन्ना बुग्गियों के चलते भीषण जाम लग गया। जाम के चलते दिल्ली-मुरादाबाद, स्याना-मेरठ मार्ग हाइवे पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। गाजियाबाद की ओर से आ रहे कुछ वाहन चालकों ने जाम के झाम से बचने के लिए मध्य गंग नहर पटरी मार्ग से गढ़ रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाना ही उचित समझा। जाम इतना भयंकर था कि गाजियाबाद की ओर आए वाहन मिल गेट, नहर पुल, हरोड़ा रोड जबकि नगर के दौताई गांव, स्याना चौपला तक सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंसे रहे। इससे दस मिनट की दूरी को तय करने में वाहन चालकों को एक घंटे से भी अधिक का समय लगा। इसके बावजूद एक भी पुलिसकर्मी हाइवे पर किसी भी कट पर तैनात नहीं था जिसकी वजह से जाम की स्थिति और भी विकट हो गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अनिल कुमार, राकेश कुमार, चंद्रपाल ¨सह ने बताया कि हाइवे पर आए दिन लगने वाले जाम के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के मन में एक भय सा बना रहता है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने लोगों को यहां लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

chat bot
आपका साथी