खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल

उत्तर प्रदेश कैमिस्ट एडं ड्रगिस्ट फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री अतुल गर्ग से मिला। गत 24 सितंबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों पर विशेष चर्चा हुई। फेडरेशन के जोन सचिव व हापुड़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विकास गर्ग ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 06:38 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल

जागरण संवाददाता, हापुड़ : उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री अतुल गर्ग से मिला। गत 24 सितंबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों पर विशेष चर्चा हुई। फेडरेशन के जोन सचिव व हापुड़ केमस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विकास गर्ग ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पिछले बैठक में केमिस्ट हित में लिए गए सभी निर्णयों पर अविलंब कार्रवाई होगी तथा बैठक की कार्यवाही विवरण की कॉपी बहुत जल्द फेडरेशन को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फार्म 35 का सरलीकरण, उत्तर प्रदेश सरकार के वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड की समस्या, ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण में आ रही समस्या, अनुभव के आधार पर घोषित क्वालिफाईड फार्मासिस्ट के पंजीकरण की समस्या, फार्मासिस्ट समस्या आदि सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक समाधान करने का प्रयास प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव सुरेश गुप्ता, विकास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी