सांसद ने तिगरी और खादर में हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर की पुष्प वर्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले गढ़-अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंवर ¨सह तंवर ने मंगलवार दोपहर गढ़ खादर और तिगरी मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और श्रद्धालुओं से पहली बार मेले में आ रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:26 PM (IST)
सांसद ने तिगरी और खादर में हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर की पुष्प वर्षा
सांसद ने तिगरी और खादर में हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर की पुष्प वर्षा

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर: गढ़-अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कंवर ¨सह तंवर ने मंगलवार दोपहर गढ़ खादर और तिगरी मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। सांसद कंवर ¨सह तंवर मंगलवार दोपहर खादर मेले में पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर में सवार होकर मेले में आए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। इसके बाद तिगरी मेले में भी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। सांसद ने कहा कि पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में आ रहे हैं। यह क्षेत्र की जनता के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उनकी जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर उनके विचार सुनें।

chat bot
आपका साथी