आलू भंडारण को किसान परेशान, जिले में नहीं बढ़े इंतजाम

जागरण संवाददाता हापुड़ उत्पादन के सापेक्ष भंडारण के खराब इंतजाम से आलू उत्पादक किसान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:26 PM (IST)
आलू भंडारण को किसान परेशान, जिले में नहीं बढ़े इंतजाम
आलू भंडारण को किसान परेशान, जिले में नहीं बढ़े इंतजाम

जागरण संवाददाता, हापुड़ उत्पादन के सापेक्ष भंडारण के खराब इंतजाम से आलू उत्पादक किसान परेशान हैं। जिले के किसानों को कोल्ड स्टोर में स्थान का अभाव बताया जा रहा है। किसानों को सस्ते में आलू बेचना पड़ रहा है। इससे आलू का भाव भी गिर गया है। जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। किसान जिले में आलू के भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं। जनपद में 15 कोल्ड स्टोर हैं। जिनकी भंडारण क्षमता 1.80 लाख मीट्रिक टन है। जनपद में इस बार 1.10 लाख मीट्रिक टन से अधिक उत्पादन हुआ है। अभी तक 80 फीसदी नए आलू का ही भंडारण हो सका है। जिला उद्यान अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि जिले में लगभग 10 हजार किसान चार हजार हेक्टेयर में आलू उत्पादन करते हैं। हापुड़ तहसील क्षेत्र में आलू उत्पादन का बड़ा क्षेत्र है। जिले के कोल्ड स्टोरों में पड़ौसी जिले के किसान भी आलू का भंडारण करते हैं। जिसके चलते जिले के शीतगृहों में भंडारण समय पहले ही फुल हो जाता है। जिले के आलू किसान जिले में नए शीतगृह बनवाने की मांग कर रहे हैं।

कोल्ड स्टोर के लिए 50 फीसद अनुदान गढ़मुक्तेश्वर और सिभावली ब्लाक में सबसे कम शीतगृह हैं। यहां कोल्ड स्टोर बनाने पर सरकार की ओर से 50 फीसद अनुदान दिया जाना है। असंतृप्त ब्लाक में 50 फीसद व संतृप्त विकास खंड में कोल्ड स्टोर बनाने पर 35 फीसद अनुदान दिया जा रहा है। बावजूद इसके एक भी आवेदन उद्यान विभाग के पास नहीं आया है। क्या कहते हैं किसान जनपद में आलू भंडारण की बड़ी किल्लत है। सिफारिश के बाद कोल्ड स्टोर वाले आलू रखवाते हैं। जगह की कमी की वजह से 200 बोरी आलू घर रखा है। जिसे सस्ते दामों पर बेचना पड़ेगा। जतिन चौधरी, किसान, रसूलपुर

आलू की खेती से बचत तो अच्छी हो जाती है। लेकिन, कोल्ड स्टोर की कमी होने के चलते उसमें भंडारण की हर साल दिक्कत होती है। सिफारिश न होने पर कोल्ड स्टोर स्वामी मना कर रहे हैं। नरेंद्र सहवाग, किसान, श्यामपुर

जिले की स्थिति - 15 आलू के कोल्ड स्टोर हैं जनपद में - एक लाख 80 हजार मीट्रिक टन है कोल्ड स्टोर की भंडारण क्षमता - एक लाख 45 हजार मीट्रिक टन आलू का हो चुका है भंडारण - चार हजार हेक्टेयर में इस वर्ष बोया गया आलू - 1.10 लाख मीट्रिक टन हुआ आलू का उत्पादन

क्या कहते हैं अधिकारी जिले में आलू भंडारण की क्षमता बढ़ाने के लिए नए शीतगृह स्थापित करने पर सरकार अनुदान दे रही है। इसके लिए लोगों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन मिलने पर शासन को प्रस्ताव भेजे जाएंगे। नए कोल्ड स्टोर स्थापित होने से आलू समेत सब्जी व फल भंडारण की समस्या दूर हो जाएगी। एसके शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी

chat bot
आपका साथी