एआरटीओ के रोकने पर चलते ट्रक से कूदा चालक, हादसा टला

कोतवाली क्षेत्र अतंर्गत हाइवे पर चे¨कग के दौरान एआरटीओ ने ओवरलोड ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक चलते ट्रक से कूदकर भाग गया। चालक की इस करतूत से बड़ी घटना होने से बाल-बाल बची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 08:03 PM (IST)
एआरटीओ के रोकने पर चलते ट्रक से कूदा चालक, हादसा टला
एआरटीओ के रोकने पर चलते ट्रक से कूदा चालक, हादसा टला

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर : कोतवाली क्षेत्र के अतंर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चे¨कग के दौरान एआरटीओ ने ओवरलोड ट्रक को रुकने का इशारा किया तो चालक चलते ट्रक से कूदकर भाग गया। चालक की इस करतूत से बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर पांच-छह साथियों के साथ पहुंचे ट्रक स्वामी ने एआरटीओ के साथ अभद्रता की और अंजाम भुगतने की धमकी दी। एआरटीओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एआरटीओ प्रणव झा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर वह रोडवेज बस अड्डे के निकट चे¨कग कर रहे थे। तभी एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया गया तो चालक चलते ट्रक से कूदकर भाग निकला। ट्रक रुकने पर जांच की तो पता चला कि ट्रक ओवरलोड था। उसमें 32 टन रेत भरा हुआ था। थोड़ी देर बाद ट्रक स्वामी शाहिद अपने पांच-छह साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने एआरटीओ से अभद्रता करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद ट्रक को जब्त कर चालान कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी एन.के. ¨सह ने बताया कि शाहिद और छह अज्ञात लोगों पर केस कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी