सरकारी नौकरी नहीं छोड़ने पर शादी से किया इन्कार

दुल्हे के द्वारा सरकारी नौकरी न छोड़ने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। दोनों पक्षों का मामला नगर स्थित अधिवक्ता के पास पहुंचा तो यहां पर दोनों पक्ष लोग आपस में भीड़ गए। हालकि सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर दोनों पक्ष नर्म पड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 05:27 PM (IST)
सरकारी नौकरी नहीं छोड़ने पर शादी से किया इन्कार
सरकारी नौकरी नहीं छोड़ने पर शादी से किया इन्कार

संस, गढ़मुक्तेश्वर : दूल्हे द्वारा सरकारी नौकरी छोड़ने से इन्कार करने पर दुल्हन ने विवाह करने से इन्कार कर दिया। दोनों पक्ष तहसील परिसर में ही भिड़ गए। जानकारी के अनुसार जनपद बुलंदशहर के एक गांव निवासी युवक सरकारी नौकरी करता है। लगभग एक माह पूर्व उसके पुत्र का रिश्ता जनपद गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति की पुत्री से हो गया था। रिश्ता होने के बाद से दोनों के परिवार का एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया जबकि युवक ड्यूटी पर चला गया। इसके बाद युवती विवाह से पहले युवक से सरकारी नौकरी छोड़ने की मांग की, जिस पर युवक ने इन्कार कर दिया। युवक द्वारा सरकारी नौकरी नहीं छोड़ने पर युवती ने विवाह करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद रिश्ता तय कराने वाले व्यक्ति ने युवक और युवती को समझाकर विवाह करने की तैयारी करने को कहा।

chat bot
आपका साथी