भाजपा और सपा प्रत्याशी ने दाखिल किए नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, हापुड़ : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए सोमवार को भाजपा की प्रत्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 03:00 AM (IST)
भाजपा और सपा प्रत्याशी ने दाखिल किए नामांकन पत्र
भाजपा और सपा प्रत्याशी ने दाखिल किए नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए सोमवार को भाजपा की प्रत्याशी अमृता कुमार और सपा प्रत्याशी अनीता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पुराने जिला मुख्यालय पर प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थकों का हुजूम लगा रहा। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर तैनात रहे। नामांकन से पहले दोनों ही पक्षों ने जमकर नारेबाजी की।

जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव के लिए 19 मार्च को मतदान होना है। सोमवार को पुराने जिला मुख्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय नामांकन पत्र दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया था। दोपहर लगभग 12 बजे भाजपा की प्रत्याशी अमृता कुमार सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचीं। उन्होंने दो नामांकन पत्र के दो सेट दाखिल किए। एक में जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र कुमार प्रस्तावक और कृष्णकांत ¨सह अनुमोदक रहे तो दूसरे में नरेंद्र कुमार मावी प्रस्तावक तथा कमलेश अनुमोदक थे।

इस दौरान प्रदेश मंत्री देवेश कुमार, क्षेत्रीय महामंत्री सतेंद्र सिसौदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया, विधायक विजयपाल आढ़ती, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिलाध्यक्ष अशोक पाल, लज्जारानी गर्ग, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती, ब्लाक प्रमुख कृष्णवीर ¨सह, पूर्व चेयरमैन सोसायटी चौधरी जगबीर ¨सह, प्रमोद ¨जदल, अजीत तोमर, प्रवीन मित्तल, इंद्रपाल ¨सह, मुनेश त्यागी, दुष्यंत त्यागी, राकेश त्यागी, सत्यपाल ¨सह तोमर, कपिल एसएम, डा. विकास अग्रवाल, अशोक बबली, मूलचंद त्यागी, मनोज बाल्मीकि, प्रवीन सेठी मौजूद रहे।

इसके बाद दोपहर को लगभग एक बजे सपा की घोषित प्रत्याशी अनीता देवी अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचीं। उनके नाम का प्रस्ताव सुनीता यादव ने किया जबकि अनुमोदन प्रियम ने किया। इस दौरान राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, एमएलसी राकेश यादव, जिलाध्यक्ष सुबोध नागर, किशन ¨सह तोमर, संजय यादव, पुरुषोत्तम शर्मा, इकबाल कुरैशी, श्यामसुंदर भुर्जी, संजय अग्रवाल व हिमांशु राणा मौजूद रहे।

दोपहर बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। अपर जिलाधिकारी रजनीश राय ने बताया कि जांच में दोनों ही प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है।

chat bot
आपका साथी