दहेज उत्पीड़न के आरोप में छह के खिलाफ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के एक गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 02:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 02:30 PM (IST)
दहेज उत्पीड़न के आरोप में छह के खिलाफ रिपोर्ट
दहेज उत्पीड़न के आरोप में छह के खिलाफ रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, हापुड़:

थाना देहात क्षेत्र के एक गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपितों ने पीड़िता को हत्या की धमकी देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

जनपद मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र के गांव बातनौर निवासी बरखा ने बताया कि वर्ष 2016 में उसकी शादी थाना देहात क्षेत्र के गांव पीरनगर सूदना निवासी चंद्रप्रकाश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में कार की मांग कर पीड़िता के साथ आए दिन मारपीट शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर आरोपित पीड़िता को तरह तरह की यातनाएं देने लगे। घर न बिगड़े इस कारण पीड़िता सब कुछ सहती रही।

आरोप है कि कुछ दिन पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों ने पीड़िता को हत्या की धमकी दी और घर से निकाल दिया। किसी तरह पीड़िता मायके पहुंची और स्वजन को आपबीती सुनाई। पीड़िता अपने स्वजन के साथ बृहस्पतिवार को थाना देहात पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चंद्र प्रकाश, शौराज उर्फ वेदी सिंह, हरवीरी, जोनी उर्फ मनमोहन, अर्चना और अमरजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी