कटआउट:बाजारों में बढ़ी भीड़ तो कार्रवाई करें पुलिस: एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा

जागरण संवाददाता हापुड़ जनपद में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे हालात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:46 PM (IST)
कटआउट:बाजारों में बढ़ी भीड़ तो कार्रवाई करें पुलिस: एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा
कटआउट:बाजारों में बढ़ी भीड़ तो कार्रवाई करें पुलिस: एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा

जागरण संवाददाता, हापुड़

जनपद में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कमर कस ली है। बाजारों में बढ़ती भीड़, मास्क न पहनने व शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई के लिए एएसपी ने थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए हैं।

एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए बाजारों, सावर्जनिक स्थलों व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। लोगों में कोरोना के प्रति काफी लापरवाही देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी थाना प्रभारियों को कड़े आदेश दिए गए हैं। बाजारों में स्थित दुकान स्वामियों पर सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप कार्य न करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

इसके अलावा बाजारों में भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी। सड़कों पर बिना मास्क के घूमने वाले व शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। इस संबंध में लोगों को जागरूक करने का काम भी पुलिस द्वारा किया जाएगा। ताकि लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाया जा सके। इसके अलावा लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी