ब्रजघाट गंगानगरी में जारी है मौत का सिलसिला

संवाद सहयोगी ब्रजघाट लगातार चौथे भी दिन अज्ञात अधेड़ की मौत होने से गंगानगरी में दहशत बर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 08:10 PM (IST)
ब्रजघाट गंगानगरी में जारी है मौत का सिलसिला
ब्रजघाट गंगानगरी में जारी है मौत का सिलसिला

संवाद सहयोगी, ब्रजघाट :

लगातार चौथे भी दिन अज्ञात अधेड़ की मौत होने से गंगानगरी में दहशत बरकरार है। गंगा किनारे मिला शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ब्रजघाट गंगानगरी इन दिनों पूरी तरह सुर्खियों में छाई हुई है। तीन दिनों के भीतर 12 मौत होने के बाद शनिवार की शाम को चौथे दिन भी एक अज्ञात अधेड़ की जान चली गई है। जिसका शव गंगा किनारे टीन शेड में पड़ा देखकर श्रद्धालुओं समेत आसपास में कामकाज करने वाले लोगों ने आनन फानन में स्थानीय चौकी को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर अज्ञात मृतक का नाम व पते की जानकारी करने की कवायद में जुट गई है।

चार दिनों के भीतर तीन अज्ञात समेत 13 लोगों की मौत होने से करीब पांच हजार की जनसंख्या वाली ब्रजघाट गंगानगरी में हर तरफ दहशत व्याप्त है। पुलिस और प्रशासन समेत आबकारी विभाग सभी मौतों को सामान्य एवं अन्य बीमारियों की वजह बता रहे हैं, परंतु दूसरी ओर तीन मृतकों के पास से देसी शराब के खाली पव्वे बरामद हुए हैं। साथ ही आबकारी विभाग द्वारा बड़े स्तर पर छापामारी किए जाने से स्थानीय लोग सभी मौतों के पीछे विषाक्त शराब को मुख्य कारण बता रहे हैं।

एएसपी सर्वेश मिश्रा का कहना है कि एक अज्ञात अधेड़ गंगा किनारे बेहोशी जैसी हालत में पड़ा हुआ मिला था, जिसे लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से अस्पताल को भिजवा दिया गया है। जहां मृत्यु होना बताया गया है। वह भीख मांगता था और करीब 55-60 वर्ष का है। मामले की जांच कराई जा रही है।

गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी दिनेश भारती ने बताया कि गंगानगरी से लाए गए अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है। मामले की जानकारी कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी