गढ़ और ब्रजघाट रेलवे स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सीसीटीवी लगाएं जाएंगे हापुड में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 06:41 PM (IST)
गढ़ और ब्रजघाट रेलवे स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
गढ़ और ब्रजघाट रेलवे स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गौरव भारद्वाज, गढ़मुक्तेश्वर : अट्ठाइस जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले में सुरक्षा प्रबंधों के लिए रेलवे पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा प्रबंधों के अंतर्गत गढ़ रेलवे स्टेशन पर 10 और ब्रजघाट रेलवे स्टेशन पर सात सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले के दौरान जहरखुरानी और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने पर आरपीएफ का विशेष प्रयास रहेगा। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ के सिपाही कांवड़ियों के वेश में मौजूद रहेंगे। इसके लिए एक दरोगा सहित 15 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। आरपीएफ चौकी प्रभारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि हाल ही में हुई बैठक में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के आदेश मिले हैं। इस प्रक्रिया में 10 सीसीटीवी कैमरे गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर और सात सीसीटीवी कैमरे ब्रजघाट रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे।

इसके अलावा स्याना चौपला के निकट फाटक पर लगने वाले जाम से निबटने के लिए पुलिस तैनात की जाएगी। अल्लाबख्शपुर के निकट फाटक पर भी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। - छत पर बैठे यात्री तो नहीं चलेगी रेलगाड़ी

आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि यदि कोई रेलगाड़ी की छत पर बैठ कर यात्रा करने का प्रयास करेगा तो रेलगाड़ी को नहीं चलने दिया जाएगा। पकड़े जाने पर जुर्माना लगाने के अलावा जेल भी भेजा जा सकता है। - ऐन वक्त पर नहीं बदलेगा प्लेटफार्म

आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इलाहाबाद में कुंभ मेले के दौरान ऐन वक्त पर रेलगाड़ी का प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों में भगदड़ मच गई थी। आदेश मिले हैं कि ऐन वक्त पर रेलगाड़ी के आने का प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा। केवल विशेष परिस्थिति में ही प्लेटफार्म बदला जाएगा। उससे पहले कई बार लोगों को जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी