--कृषि अध्यादेश को लेकर भाजपाई किसानों को करेंगे जागरूक

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर कृषि अध्यादेश को लेकर फैलाई जा रही भ्रांति को दूर करने को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:56 PM (IST)
--कृषि अध्यादेश को लेकर भाजपाई किसानों को करेंगे जागरूक
--कृषि अध्यादेश को लेकर भाजपाई किसानों को करेंगे जागरूक

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

कृषि अध्यादेश को लेकर फैलाई जा रही भ्रांति को दूर करने को भाजपाई किसानों को जागरूक करते हुए पार्टी संगठन को और सशक्त बनाने में जुटेंगे, जिसमें कोरोना से बचाव को शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को नगर एवं देहात मंडल का प्रवास कार्यक्रम डीआर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में हुआ, जिसमें प्रदेश मंत्री डॉ.चंद्रमोहन मुख्य वक्ता रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमेश राणा और संचालन नगर महामंत्री गोपाल ठाकुर ने किया।

प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को और भी सशक्त करने की मुहिम में जुटने और इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को प्रधानमंत्री के आह्वान पर दो गज की दूरी और चेहरे पर मास्क का उपयोग हर हाल में करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी महामारी साबित हुई है, जिसमें अभी तक तीन सौ से अधिक चिकित्सक भी अपनी जान गवा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 2012 से लेकर 2019 तक पार्टी प्रत्याशियों को त्रिस्तरीय पंचायत, नगर निकाय, विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में कितने वोट हासिल हुए थे, इसका गहन अध्ययन करते कमजोर स्थिति वाले बूथों को मजबूत करने की कवायद में जुटना होगा। इसके लिए उन लोगों को अपने पक्ष में लामबद्ध करना होगा, जिन्होंने पार्टी प्रत्याशियों को वोट नहीं दिया था। जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि पिछले 6 माह के दौरान हर कोई कोरोना काल के दुष्प्रभाव से जूझ रहा है, जिसके चलते करीब दस माह बाद आज मंडल स्तरीय पहली बैठक हुई है, जिससे पहले वर्चुअल बैठक के माध्यम से ही सारी चर्चा होती थी। जिला उपाध्यक्ष राजेश पंडित ने कृषि बिल को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रहीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर किसानों को जागरूक कर उन्हें अध्यादेश से होने वाले फायदे गिनाने का जिम्मा सौंपा। नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर त्यागी, विधानसभा प्रभारी मोहन सिंह, मंडल प्रभारी राजेंद्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक पाल, राजीव सिरोही, जिला मंत्री पिकी त्यागी, राजेंद्र प्रजापति समेत नगर और देहात मंडल के पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी