कुंभ: प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों की होगी निगरानी

चोरों और जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों पर रहेगी पैनी निगाह प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में मौजूद रहेगी पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जाएगी नजर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 06:09 PM (IST)
कुंभ: प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों की होगी निगरानी
कुंभ: प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों की होगी निगरानी

जागरण संवाददाता, हापुड़ : कुंभ के दौरान प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की निगरानी आरपीएफ के जवान करेंगे। उपनिरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों को एक रवाना करेगी। प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी जाएगी। एक जनवरी से कुंभ का मेला शुरू होने जा रहा है। तीन महीने तक प्रयागराज में विशेष रूप से तीन शाही स्नान के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके लिए रेलगाड़ियों में टिकटों की बु¨कग शुरू हो गई है। कुछ तिथियों में ही आरक्षण मिल पा रहा है। इस अवधि में रेलगाड़ियों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। निर्णय लिया गया है कि प्रयागराज की ओर जाने वाली प्रत्येक रेलगाड़ी की आरपीएफ निगरानी करेगी। प्रत्येक रेलगाड़ी में एक उपनिरीक्षक के साथ आरपीएफ के जवान रहेंगे जो रेलगाड़ी में उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों की मदद करेंगे। साथ ही चोरों और जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों पर नजर रखेंगे। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाएगी। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा। कुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्लेटफार्म पर आने वाले संदिग्ध लोगों और वस्तु की समय-समय पर जांच कराई जाएगी। प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों को कड़ी निगरानी में रवाना किया जाएगा।

मोहम्मद असलम, आरपीएफ पोस्ट कमांडेंट

chat bot
आपका साथी