जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं अमृता कुमार

जागरण संवाददाता, हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमृता कुमार को सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 08:55 PM (IST)
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं अमृता कुमार
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं अमृता कुमार

जागरण संवाददाता, हापुड़

जिला पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमृता कुमार को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अपर जिलाधिकारी ने उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। नव निर्वाचित अध्यक्ष को जिला पंचायत सदस्यों और भाजपाइयों ने गुलदस्ते भेंटकर कर बधाई दी।

सोमवार सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी अमृता कुमार अपने पति राजेन्द्र कुमार, जिला पंचायत सदस्यों, भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नई कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में पहुंची। अपर जिलाधिकारी रजनीश राय ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा। इस उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी अमृता कुमार और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनिता ¨सह ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। बाद में अनिता ¨सह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। इसके बाद अमृता कुमार का जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा किया जाना शेष रह था। अपर जिलाधिकारी रजनीश राय ने बताया कि शपथ ग्रहण की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना उनका प्रथम लक्ष्य है। बिना भेदभाव सभी जिला पंचायत सदस्यों को साथ लेकर संपूर्ण जनपद का विकास कराया जाएगा। विकास ही उनकी प्रथम प्राथमिकता है।

इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष अशोक पाल, जिला पंचायत सदस्य नवीन शर्मा, हरेंद्र चौधरी, कृष्णाकांत हूण, नरेंद्र मावी, जीतराम, उमेश वर्मा, लल्लू ¨सह, अशोक बबली, नगर अध्यक्ष मूलचंद त्यागी, विनोद गुप्ता, कपिल एस.एम, सतीश ¨सघाल, मोहन ¨सह, प्रवीन सेठी, योगेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी