दहेज उत्पीड़न में पति समेत छह पर मुकदमा

संवाद सहयोगी,गढ़मुक्तेश्वर दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस मामले में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 08:17 PM (IST)
दहेज उत्पीड़न में पति समेत छह पर मुकदमा
दहेज उत्पीड़न में पति समेत छह पर मुकदमा

संवाद सहयोगी,गढ़मुक्तेश्वर

दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गांव बदरखा निवासी फरमान अली ने बताया कि उसकी बहन रानी की शादी चार अप्रैल वर्ष 2017 को अब्दुल कलाम निवासी सिवाल खास जिला मेरठ के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसकी बहन को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पति अब्दुल कलाम, ससुर उस्मान, जेठ अब्दुल सलाम, सास बिलकिश समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी