दीपावली की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन

संवाद सहयोगी, धौलाना : दीपावली व उसके साथ ही आने वाले कई त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लि

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 03:30 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 03:30 PM (IST)
दीपावली की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन

संवाद सहयोगी, धौलाना : दीपावली व उसके साथ ही आने वाले कई त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन जुट गया है। पुलिस जहां झगड़ालू लोगों पर निगाह रख रही है वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी निरोधात्मक कार्यवाही कर रहे हैं। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।

एसओ संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि किसी त्यौहारों पर कोई भी अवैध धंधा ना हो इसके लिये पुलिस ने गांव गांव सक्रियता बरतनी शुरु कर दी है। कुछ गांवों में कई प्रकार की सूचनायें मिल रही थीं। लेकिन पुलिस की सक्रियता बढ़ते ही सब शांत हो गये हैं। उनका उद्देश्य है कि त्यौहारों को लोग प्रेमपूर्वक व शांतिप्रिय ढंग से मनाएं। जहां कहीं आवश्यकता महसूस हो रही है वहां प्रशासनिक मदद लेकर निरोधात्मक कार्यवाही करायी जा रही है। सैकड़ों लोगों के खिलाफ पहले ही कार्यवाही की जा चुकी है। जिन लोगों से किसी भी प्रकार के झगड़े की आशा है उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। साथ ही बाजारों में गश्त बढ़ा दी गयी है। सपनावत,समाना,यूपीएसआईडीसी व पारपा,भूडिया की ओर भी स्पेशल गश्त करायी जा रही है। वहीं एसडीएम डा अजय कुमार का कहना है कि वे पूरी तरह से हर स्थिति से निपटने को तैयार है।

chat bot
आपका साथी