पिलखुवा को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात: पाठक

हापुड़: सोमवार को सीआरएस विभाग के आयुक्त एसके पाठक और रेलवे के डीआरएम प्रमोद कुमार ने रेलवे स्टेशन पर

By Edited By: Publish:Mon, 18 Jan 2016 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2016 11:32 PM (IST)
पिलखुवा को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात: पाठक

हापुड़: सोमवार को सीआरएस विभाग के आयुक्त एसके पाठक और रेलवे के डीआरएम प्रमोद कुमार ने रेलवे स्टेशन पर लाइन के विद्युतीकरण व अन्य का निरीक्षण किया। सब कुछ सही मिलने पर उन्होंने स्टेशन अधिकारियों की प्रशंसा भी की। हालांकि इस दौरान उन्होंने रेलवे लाइन की पटरी पर बड़ा जोड़ देखकर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द उसे बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नववर्ष के उपलक्ष्य में यात्रियों को जल्द इलेक्ट्रिक रेल की सुविधा मिलने की बात कही।

सोमवार की दोपहर रेलवे स्टेशन पहुंचे सीआरएस विभाग के आयुक्त एसके पाठक व डीआरएम प्रमोद कुमार ने स्टेशन की सफाई-व्यवस्था को देखा। लेकिन उन्हें स्टेशन पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से सही मिली। इसके बाद उन्होंने टिकट खिड़की व प्लेटफार्म पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को परखा। सब कुछ सही मिलने पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक अखिलेश शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेलवे लाइन पर विद्युतीकरण लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इस मार्ग पर पहले मालगाड़ी को चलाया जायेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सब कुछ सही रहा तो ही पैसेंजर ट्रेन को चलाया जायेगा। उम्मीद है कि नववर्ष के उपलक्ष्य में यात्रियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने रेल पटरी का निरीक्षण किया। एक पटरी से दूसरी पटरी को जोड़ने के लिए जरूरत से अधिक जोड़ लगा देखा। इस पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस तरह की लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पटरी में लकड़ी के सहारे बना यह जोड़ पूरी तरह से दुर्घटनाओं को बुलावा दे रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि पटरी पर लगे जोड़ को तुरंत हटाकर सही किया जाये। इस दौरान उन्हें दो पटरी को जोड़ने, उसके बाद लगने वाली चाबी पटरी पर न मिलने पर भी नाराजगी दिखाई और कहा कि आगे से इस प्रकार की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अखिलेश शर्मा, प्रमोद, एमसी यादव, कुलदीप व ऋषि कपूर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी