नाले की मिट्टी बेचने पर ग्रामीणों का हंगामा

हापुड़ : नाले की खुदाई के दौरान निकली मिट्टी को ठेकेदार द्वारा बेचने का आरोप लगाते हुए धौलाना के लोग

By Edited By: Publish:Sat, 05 Sep 2015 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2015 12:11 AM (IST)
नाले की मिट्टी बेचने पर ग्रामीणों का हंगामा

हापुड़ : नाले की खुदाई के दौरान निकली मिट्टी को ठेकेदार द्वारा बेचने का आरोप लगाते हुए धौलाना के लोग भड़क उठे। इस पर ठेकेदार के कर्मचारी भाग खडे़ हुए। बाद में दोनों पक्षों का समझौता हो गया।

जानकारी के अनुसार धौलाना में गुलावठी मार्ग पर पुराने सिनेमा हाल के पास नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को यहां पर रहने वाले दुकानदारों ने काम कर रहे कर्मचारियों पर नाले की खुदाई से निकली मिट्टी को चोरी से बेचने का आरोप लगाया। इस पर दुकानदार यहां पर एकत्रित हो गये। यहां पर शोरशराबा देखकर कर्मचारी भाग खडे़ हुए। कर्मचारियों का कहना था कि वे मिट्टी बेच नहीं रहे हैं ना ही चोरी कर रहे हैं। जहां पर मिट्टी अधिक है वहां से उठाकर नीचे स्थानों पर डाल रहे हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि जिनके सामने मिट्टी डाली जा रही है उनसे कर्मचारी रुपये ले रहे हैं। वहीं यह मिट्टी दुकानदारों ने स्वयं रुपये देकर डलवायी है। नाला खोदा जा रहा है तो मिट्टी को दुकानों की ओर डाला जाये। जो मिट्टी उठायी जा रही है उसकी रकम भी ठेकेदार द्वारा सरकार से वसूल कर ली जायेगी फिर उनकी मिट्टी क्यों उठायी जा रही है। इस दौरान रामअवतार सिसौदिया,डा. एम लईक,हेमंत पंवार,पंकज भारद्वाज,कटार ¨सह सहित भारी संख्या में दुकानदार मौजूद थे। वहीं एसडीएम कन्हई ¨सह ने जानकारी करके कार्रवाई करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी