विभिन्न स्कूलों का परीक्षा परिणाम घोषित

हापुड़ : विभिन्न स्कूलों में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्श

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 12:30 AM (IST)
विभिन्न स्कूलों का परीक्षा परिणाम घोषित

हापुड़ : विभिन्न स्कूलों में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

एलएन पब्लिक स्कूल में नर्सरी से कक्षा आठ व कक्षा 11 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रधानाचार्य आराधना वाजपेयी ने बताया कि नर्सरी कक्षा में अनवेशा प्रथम, एलकेजी में श्रेष्ठा ने प्रथम, यूकेजी में खुशी ने प्रथम, कक्षा एक में निशांत प्रथम, कक्षा दो में साक्षी ने प्रथम, कक्षा तीन में गुंजन, कक्षा चार में हर्षित त्यागी, कक्षा पांच में शिवांगी शर्मा, कक्षा छह में डिम्पल, कक्षा सात में हर्ष चौधरी, कक्षा आठ में शिवानी चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 में विज्ञान वर्ग में अरमान पारितोष व जय भगवान अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कामर्स वर्ग में शगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान निदेशक पंकज अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विनय त्यागी, केके अग्रवाल व मधु अग्रवाल उपस्थित रहे। वहीं बीआर इंटरनेशनल स्कूल में भी शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। प्रधानाचार्य डा. सूर्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि एंजलि, अरहव, सुनिष्ठा, आर्यन, अनमोल, देवयानी, तरूण, शैली रानी, प्रखर, चैल्सी, जीतन, आदित्य, हर्ष, शादान, विदिशा, युगांक, रुद्र, माफियाज, हर्ष व आशीष भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आनंद प्रकाश ने छात्रों को बधाई देते हुए विजेता छात्रों को पुरस्कार दिया। इस दौरान रामप्रकाश, मनोज त्यागी, ओमप्रकाश, इसा शर्मा, रेखा शर्मा, सलेक त्यागी उपस्थित रहे। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया। प्रधानाचार्य संसार बहादुर शर्मा ने बताया कि प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पांच तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में शिशु, मनु, हर्षित, सोमनाथ, समद, प्राची शर्मा, हिमानी जयंत, खुशी, कार्तिक, युवराज, उत्कर्ष, सचिन, नमन, तन्मय व जयंत शौर्य शामिल रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ममता जैन व पदम चंद गर्ग ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं मिनीलैंड कांवेंट स्टेप बाई स्टेप प्ले स्कूल में भी परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। संस्थापिका नीलम खुराना ने विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ए वन ग्रेड प्राप्त बच्चों को ‌र्स्वण पदक से विभूषित किया गया। रिया सौंधी को सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका घोषित किया गया। प्रबंधक एससी खुराना, सहप्रबंधक मयंक शर्मा व प्रधानाचार्य मुक्ता तिवारी ने छात्रों को बधाई दी। बीएम कावेंट स्कूल में भी परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ममता शर्मा व संचालक अमित त्यागी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं श्रीमति कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान निदेशिका आशा गुप्ता ने प्रथम वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान स्कूल में जल सरंक्षण दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य हिमानी अग्रवाल ने छात्रों को जल के महत्व बताते हुए उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी